प्रयागराज : शंकरगढ़ में विधायक निधि का दुरुपयोग! पहले से बनी आरसीसी सड़क पर फिर से कराया निर्माण, उठे सवाल

प्रयागराज। नगर पंचायत शंकरगढ़ क्षेत्र में विधायक निधि से किए गए सड़क निर्माण कार्य पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। प्राप्त शिकायत के अनुसार, रामबाई के घर से लेकर पटहट रोड तक 100 मीटर लंबी आरसीसी सड़क का निर्माण विधायक निधि से लगभग 7,76,000 रुपये की लागत से कराया गया।आश्चर्यजनक तथ्य यह है कि जिस जगह सड़क बनाई गई, वहां पहले से ही आरसीसी सड़क मौजूद थी। ठेकेदारों ने मात्र एक लेयर आरसीसी की चढ़ाकर कार्य पूर्ण बता दिया और कुछ ही घंटों में काम समेट लिया।

स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि यह खुला दुरुपयोग है और इस तरह के कार्यों से योगी सरकार की छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है।इस संबंध में शिकायतकर्ता सुजीत कुमार केसरवानी (मठ मंदिर अर्चक पुरोहित, विश्व हिंदू परिषद, जिला यमुनापार काशी प्रांत) ने जिलाधिकारी प्रयागराज, माननीय विधायक बारा, नगर पंचायत शंकरगढ़ तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि जांच कराई जाए तो ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें