
झांसी : परिवहन विभाग झांसी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। आए दिन विभाग की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। चालान काटने और राजस्व वसूली के नाम पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमानी किए जाने की शिकायतें सामने आ रही हैं।
ताज़ा मामला कप्तान सिंह परिहार नामक परिवहन व्यवसायी से जुड़ा है। कप्तान सिंह के मुताबिक, उनके गिट्टी से भरे ट्रक का परिवहन विभाग द्वारा 39 हज़ार रुपये का चालान किया गया था, लेकिन चालान की निर्धारित राशि से अधिक वसूली करते हुए विभाग ने 41 हज़ार रुपये जमा करा लिए। यह मामला सामने आने के बाद परिवहन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

स्थानीय परिवहन व्यवसायियों का कहना है कि झांसी RTO विभाग चालान की कार्रवाई के नाम पर अक्सर वाहन मालिकों से अधिक राशि वसूलता है। चालान की पर्ची पर जितनी रकम अंकित होती है, उससे अधिक रुपये लेकर पर्ची वापस कर दी जाती है। इससे वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों में गहरी नाराज़गी है।
व्यवसायियों का आरोप है कि इस तरह की वसूली न केवल नियमों का उल्लंघन है, बल्कि यह भ्रष्टाचार की श्रेणी में भी आता है। उन्होंने मांग की है कि परिवहन विभाग की इस कार्यशैली की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए ताकि दोषियों पर कार्रवाई हो सके।
उधर, विभागीय सूत्रों का कहना है कि चालान वसूली की प्रक्रिया ऑनलाइन होती है और किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि वसूलने की अनुमति नहीं है। लेकिन यदि किसी मामले में गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक