लखीमपुर खीरी: टूटी पिकेट से पिकअप पलटी, चालक घायल – ग्रामीणों में आक्रोश

लखीमपुर खीरी : बहराइच रोड पर नेशनल हाईवे पर पुलिस पिकेट जगह-जगह टूटी पड़ी है। यह टूटी पिकेट अब वाहन चालकों और राहगीरों के लिए जानलेवा साबित हो रही है। सड़क किनारे गिरे और टेढ़े-मेढ़े लोहे के ढांचे हर दिन हादसों को दावत दे रहे हैं, लेकिन जिम्मेदार विभाग अब तक मौन है।

कुछ दिन पहले टूटी पिकेट के कारण एक पिकअप अनियंत्रित होकर फंस गई और पलट गई। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। वाहन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि घटना के समय आसपास भीड़ नहीं थी, वरना और लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे। इस हादसे के बाद लोगों का गुस्सा और डर दोनों बढ़ गए हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि टूटी पिकेट के कारण आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं। दोपहिया वाहन चालक तो अक्सर इस खतरे से बचने के लिए सड़क के बीच से गुजरने को मजबूर हो जाते हैं। व्यापारियों और यात्रियों का कहना है कि प्रशासन को कई बार शिकायत दी गई, लेकिन केवल आश्वासन मिला। लोगों का आरोप है कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है।

नेशनल हाईवे प्राधिकरण के अधिकारी इस मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए हैं। न तो मरम्मत शुरू की गई है और न ही सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाए गए हैं। बरसात के मौसम में टूटी पिकेट और भी खतरनाक साबित हो रही है क्योंकि सड़क फिसलन भरी होने के कारण वाहन आसानी से किनारे की ओर खिंच जाते हैं और वहां टूटी पिकेट मौत का जाल बनी खड़ी है।

क्षेत्रवासियों का कहना है कि यदि टूटी पिकेट को तुरंत नहीं बदला गया तो आने वाले दिनों में यहां बड़ी दुर्घटनाएं होना तय है। हाईवे पर रोज़ाना सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में हर सफर जोखिम भरा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क अब हादसों का हॉटस्पॉट बन चुकी है।

क्षेत्रवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही टूटी पिकेट नहीं बदली गई तो वे सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध करेंगे। साथ ही हाईवे प्राधिकरण और जिला प्रशासन से मांग की गई है कि तुरंत कार्रवाई की जाए, ताकि जान-माल का नुकसान रोका जा सके।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें