महराजगंज : टूटी सड़क पर जलजमाव, राहगीर और छात्र बेहाल

महराजगंज : विकास खंड पनियरा क्षेत्र के मुजुरी कस्बे की सोनार गली से सतगुरु बाजार तक जाने वाली सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है। जगह-जगह सड़क टूट चुकी है, जिससे बारिश में जल जमाव हो जाता है। इसके कारण स्कूली छात्रों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बरसात होने पर लगभग एक फीट पानी सड़क पर भर जाता है, जिससे गड्ढों में हुए जल जमाव के कारण राहगीरों, स्कूली छात्रों और दोपहिया वाहन चालकों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

ग्रामीण दिनेश त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार वर्मा, बासुकी नाथ अग्रहरि, संदानंद गुप्ता, अनिल अग्रहरि, मनोज पहलवान, अनिल निषाद, मनोज सिंह, अंगद धर दुबे, केदारनाथ उर्फ पप्पू और दिलीप कुमार सिंह आदि लोगों का कहना है कि सड़क जगह-जगह टूटकर गड्ढों में तब्दील हो गई है। बरसात में इन गड्ढों में जल जमाव होने से यात्रा करना दुश्वार हो जाता है।

लोगों ने सड़क की शीघ्र मरम्मत की मांग की है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें