
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राज्य जांच एसेंसी (एसआईए) की टीम ने शोपियां से एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को गिरफ्तार किया है। जांच एजेंसी की गिरफ्त में आया ओवरग्राउंड वर्कर आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के स्लीपर सेल के रूप में काम करता था।
राज्य जांच एसेंसी की ओर से जारी बयान में बताया गया कि अथक प्रयासों के बाद उसने एक ओवरग्राउंड वर्कर अल्ताफ हुसैन वागे, पिता गुलाम मोहिउद्दीन वागे, निवासी रेबन गुंड, बेहराम, शोपियां को गिरफ्तार करके एक बड़ी सफलता हासिल की है। अल्ताफ आतंकवादी संगठन हिज़्ब-उल-मुजाहिदीन के स्लीपर सेल के रूप में काम करता था।
राज्य जांच एसेंसी की ओर से बताया गया कि पुलिस स्टेशन सीआई/एसआईए कश्मीर में धारा 13, 18, 18-बी, 38, 39 के तहत एफआईआर संख्या 01/2025 के तहत चल रही जांच के क्रम में यह गिरफ्तारी की गई है ।
बयान में यह भी कहा गया है कि जांच के दौरान एसआईए कश्मीर को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनसे गिरफ्तार आरोपित का संबंध हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े एक आतंकवादी हैंडलर से साबित होता है, जो देश के दूसरे हिस्सों से सक्रिय है और जिसके इशारे पर यह ओजीडब्ल्यू आतंकवादी साजिश में सक्रिय रूप से शामिल होकर भारत विरोधी बयानों का प्रचार और प्रसार करके आतंकवादी, गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।
एसआईए के बयान में कहा गया है कि आरोपित की गतिविधियों का उद्देश्य न केवल भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को चुनौती देना था, बल्कि असंतोष, सार्वजनिक अव्यवस्था और सांप्रदायिक घृणा भड़काना भी था।
बहरहाल, हिज्ब-उल-मुजाहिदीन से संबंधित अल्ताफ हुसैन की गिरफ्तारी स्लीपर सेल का पता लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है।जांच एजेंसी अब अल्ताफ से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि उसके संबंध किसी अन्य आतंकी संगठनों से तो नहीं है।