
जम्मू-कश्मीर में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद करने की अवधि बढ़ा दी है। भारत सरकार की ओर से जारी नोटिस टू एयरमेन (NOTAM) के अनुसार अब पाकिस्तान के सभी पंजीकृत विमानों और सैन्य उड़ानों सहित पाकिस्तानी एयरलाइंस/ऑपरेटरों द्वारा संचालित या पट्टे पर लिए गए विमानों के लिए भारतीय हवाई क्षेत्र 24 सितंबर तक बंद रहेगा।
इसके पहले पाकिस्तान ने भारतीय विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र 24 अगस्त तक बंद रखा था। भारत ने पहली बार 30 अप्रैल को अपने हवाई क्षेत्र को पाकिस्तानी विमानों के लिए बंद करने की घोषणा की थी, और तब से इसे लगातार बढ़ाया जा रहा है।
पहलगाम हमले में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके जवाब में भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया और वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजा। इसके अलावा, 6 मई की रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया गया और 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया गया।