
कानपुर : बिल्हौर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत 13 वर्षीय दलित किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने वाले तीन आरोपितों को पुलिस ने धर दबोचा है। तीनों के खिलाफ एससीएसटी और पॉस्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर न्यायालय के समक्ष पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है। यह जानकारी शनिवार को एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने दी।
घटना ककवन थाना क्षेत्र में बीते बुधवार काे उस समय हुई जब पीड़िता का परिवार श्री कृष्ण महोत्सव कार्यक्रम में शिरकत करने गया था। इस दाैरान नाबालिग पीड़िता खेत में शौच करने गयी थी ताे उसी समय गांव के रहने वाले दीपू यादव, रविन्द्र यादव, भोला यादव और इक्कू यादव ने पीडिता को उठा लिया। आराेपित भोला यादव व इक्कू यादव ने किशोरी का मुंह बन्द कर दिया और दीपू व रविन्द्र ने उसके साथ सामूहिक रेप किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।
घटना के बाद पीडिता ने परिजनों को सारी सच्चाई बताई। जिस पर पिता ने अगले दिन गुरुवार को आरोपितों दीपू, इक्कू उर्फ उपेन्द्र, रविन्द्र, अरूण कुमार उर्फ भोला के विरूद्ध पॉस्को और एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की चार टीमें आरोपितों की तलाश में लगी हुई थीं और मुखबिर व सर्विलांस की सहायता से शुक्रवार की देर रात तीनों को धर दबोचा।
एसीपी बिल्हौर अमरनाथ यादव ने बताया कि पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायलय माती के समक्ष पेशकर जिला कारागार कानपुर देहात भेज दिया गया है।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक