9% थी जीत की उम्मीद, 40 गेंद पर चाहिए थे 102 रन, फिर भी 11 गेंद पहले ही जीत लिया मैच

क्रिकेट में कब क्या हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है — और केनिंग्टन ओवल में खेला गया The Hundred लीग का एक मुकाबला इसकी जीती-जागती मिसाल बन गया। इस मैच में ओवल इनविंसिबल्स के लिए जॉर्डन कॉक्स और सैम करन ने जो पारी खेली, उसने सभी दर्शकों को चौंका दिया और साबित कर दिया कि “हौसले हों तो मंज़िल मिल ही जाती है।”

जब 9% चांस को बना दिया 100%

मैच में ट्रेंट रॉकेट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 100 गेंदों में 171/7 का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 41 गेंदों में शानदार 76 रन बनाए और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया।

जवाब में ओवल इनविंसिबल्स की शुरुआत धीमी रही। 60 गेंदों में टीम सिर्फ 70 रन ही बना सकी थी और अब 40 गेंदों में 102 रन की जरूरत थी। ऐसे में जीत की संभावना सिर्फ 9% रह गई थी।

तब आए कॉक्स और करन

लेकिन इसके बाद जो हुआ, वो किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं था।
जॉर्डन कॉक्स और सैम करन ने पिच पर तूफान ला दिया। दोनों बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार तेज की और एक के बाद एक धमाकेदार शॉट्स लगाते हुए, मैच का रुख पलट दिया।

  • सैम करन ने मात्र 24 गेंदों में 54 रन की विस्फोटक पारी खेली।
  • जॉर्डन कॉक्स ने 32 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।

इन दोनों ने मिलकर न सिर्फ असंभव लग रही जीत को मुमकिन बनाया, बल्कि 11 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया।

https://www.instagram.com/reel/DNqOe79N-Cp/?utm_source=ig_web_copy_link

जीत की मिसाल बनी ये पारी

इस मुकाबले में कॉक्स और करन की साझेदारी ने बता दिया कि क्रिकेट में आंकड़ों से ज्यादा जरूरी होता है जज़्बा। जिस समय टीम हार की ओर बढ़ रही थी, उसी समय दो खिलाड़ियों ने मोर्चा संभालकर पूरा मैच पलट दिया।

ओवल की इस ऐतिहासिक जीत को क्रिकेट फैंस लंबे समय तक याद रखेंगे — और यह मैच यकीनन The Hundred लीग के सबसे रोमांचक मुकाबलों में से एक बन गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें