बस्ती : नेशनल स्पेस डे पर बच्चों ने वर्चुअल टूर में किया, अंतरिक्ष का रोमांचक अनुभव

बस्ती: उच्च प्राथमिक विद्यालय में नेशनल स्पेस डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने वर्चुअल स्पेस टूर का आनंद लिया। कार्यक्रम में एस.आर.जी. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों के साथ रैपिड प्रोजेक्ट निर्माण की पाठशाला आयोजित की, जिसमें विद्यार्थियों ने निष्प्रयोज्य सामग्री से विभिन्न प्रकार के प्रोजेक्ट तैयार किए।

कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में ए.आर.पी. शैलेश मिश्रा विकासखंड बस्ती सदर उपस्थित रहे। साथ ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक विनय श्रीवास्तव, शिक्षिका पुष्पलता श्रीवास्तव और अजीत त्रिपाठी भी शामिल रहे।

एस.आर.जी. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा,
बच्चों को नई सोच और सृजनात्मकता की दिशा में प्रेरित करना ही इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य है। अंतरिक्ष विज्ञान के प्रति जिज्ञासा उनमें नवाचार की भावना को जन्म देती है।

ए.आर.पी. शैलेश मिश्रा ने कहा,
वर्चुअल स्पेस टूर बच्चों को वास्तविक अनुभव प्रदान करता है। इससे उनका आत्मविश्वास और विषय में रुचि दोनों बढ़ती हैं।

प्रधानाध्यापक विनय श्रीवास्तव ने कहा,
विद्यालय सदैव इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को नई दिशा देने का प्रयास करता रहेगा। बच्चों की सक्रिय भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सफलता का प्रमाण है।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें