ICSI सीएस दिसंबर 2025 का शेड्यूल जारी, इस तारीख से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन

भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने सीएस दिसंबर 2025 सत्र की परीक्षाओं का शेड्यूल आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह एक जरूरी मौका है क्योंकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 26 अगस्त 2025 से शुरू हो रही है और आवेदन की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 रखी गई है।

परीक्षा तिथियां

  • परीक्षा की शुरुआत: 22 दिसंबर 2025
  • परीक्षा की अंतिम तिथि: 29 दिसंबर 2025
  • परीक्षा भारत के साथ-साथ दुबई सहित विदेशी केंद्रों पर भी आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षाएं अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में होंगी।

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

  1. ICSI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: icsi.edu
  2. होमपेज पर “CS December 2025 Exam Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  3. खुद को रजिस्टर करें या पहले से रजिस्टर्ड हैं तो लॉगिन करें।
  4. आवेदन फॉर्म भरें और सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  5. आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें
  6. फॉर्म को सबमिट करें और पुष्टिकरण पेज डाउनलोड करें।
  7. भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालें।

महत्वपूर्ण तारीखें

इवेंटतारीख
आवेदन शुरू26 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि (बिना विलंब शुल्क)25 सितंबर 2025
विलंब शुल्क के साथ आवेदन की अवधि26 सितंबर – 10 अक्टूबर 2025
विलंब शुल्क₹250

जो उम्मीदवार समय पर आवेदन नहीं कर पाएंगे, वे अतिरिक्त ₹250 विलंब शुल्क देकर 10 अक्टूबर तक आवेदन कर सकेंगे।

आवेदन शुल्क

कोर्सशुल्क (प्रति ग्रुप)
एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम₹1,500
प्रोफेशनल प्रोग्राम₹1,800

अतिरिक्त शुल्क:

  • विलंब शुल्क: ₹250
  • संशोधन शुल्क (जैसे परीक्षा केंद्र, माध्यम, ग्रुप, वैकल्पिक विषय में बदलाव): ₹250 प्रति बदलाव
  • अतिरिक्त ग्रुप शुल्क: ₹250

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें