कन्नौज: घासीपुरवा में 7 लाख के जेवर और नकदी चोरी, फैली दहशत

गुरसहायगंज, कन्नौज: कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घासीपुरवा में शुक्रवार की रात चोरों ने एक मकान में धावा बोलकर करीब 7 लाख रुपये के जेवर और पैंसठ हजार की नकदी चोरी कर ली। चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए।

कोतवाली क्षेत्र के गांव घासीपुरवा निवासी अंबुज कुमार यादव शुक्रवार की रात अपने परिजनों सहित घर के बाहर बरामदे में सो रहे थे। रात में किसी समय अज्ञात चोर घर में घुस आए और कमरे में लगे ताले को तोड़कर भीतर दाखिल हुए। इसके बाद अलमारी और बक्से को तोड़कर करीब 7 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और पैंसठ हजार की नकदी पार कर दी।

अंबुज ने बताया कि रात करीब 2:00 बजे उनकी मां की नींद खुली तो उन्होंने बाहर और कमरे के दरवाजे खुले देखे और इसकी जानकारी दी। जब उठकर देखा तो चोरी की घटना का पता चला। रात में ही यूपी-112 पुलिस को सूचना दी गई। जसोदा चौकी पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अंबुज यादव ने बताया कि करीब 7 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात और पैंसठ हजार की नकदी चोरी हो गई है। मालूम हो कि कस्बा जलालाबाद में 5 दिन पहले भी एक मकान से हजारों की चोरी की घटना हुई थी, जिसका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी।

ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें