Aligarh : RPF दरोगा ने मारा थप्पड़…तो वॉल्व मैन ने बंद किया पानी…और झेलना पड़ा यात्रियों को…जाने क्या है पूरा मामला

अलीगढ़ : 21 अगस्त की रात अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के सभी सात प्लेटफॉर्मों पर पानी नहीं था। नलों से पानी की बूंद तक नहीं आई और टॉयलेट भी सूखे रहे। इससे यात्रियों और रेलवे स्टाफ में हड़कंप मच गया।

22 अगस्त की सुबह जांच में सामने आया कि पानी की सप्लाई टंकी से बंद कर दी गई थी। दरअसल, स्टेशन पर पिछले 10 दिनों से पानी संकट बना हुआ था। 21 अगस्त की रात पानी न मिलने पर एक टीटीई ने पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज की थी। इसकी जानकारी मिलते ही वाल्वमैन सीधे टीटीई कक्ष पहुंचा और शिकायत करने वाले टीटीई से बहस करने लगा। विवाद बढ़ने पर वाल्वमैन आरपीएफ थाने पहुंचा, जहां कथित तौर पर दरोगा से उसकी कहासुनी हो गई।

आरोप है कि झगड़े के दौरान दरोगा ने वाल्वमैन को थप्पड़ मार दिया। इससे नाराज वाल्वमैन ने गुस्से में पूरी रात स्टेशन की पानी आपूर्ति ही बंद कर दी। यात्रियों को करीब आठ घंटे तक भारी परेशानी झेलनी पड़ी। अंततः शुक्रवार की सुबह अफसरों के हस्तक्षेप के बाद पानी सप्लाई बहाल की गई।

उत्तर मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पानी को लेकर टीटीई और वाल्वमैन में नोकझोंक हुई थी। बाद में दोनों पक्षों में समझौता करा दिया गया।

वहीं थाने के सूत्रों के मुताबिक, रात में ड्यूटी बदलने के दौरान शस्त्र और कारतूसों की गिनती चल रही थी। इस दौरान वाल्वमैन ने दरोगा पर तत्काल कार्रवाई का दबाव बनाया, जिस पर कहासुनी बढ़ी और हल्की धक्का-मुक्की भी हो गई। बाद में मामला लिखित समझौते के साथ निपटा दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें