
दिल्ली से प्रयागराज लौट रही एक छात्रा के साथ चलती ट्रेन में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। घटना 13 अगस्त की रात की है जब प्रयागराज एक्सप्रेस में सफर कर रही छात्रा के साथ जीआरपी के दीवान आशीष गुप्ता ने कथित तौर पर अभद्र व्यवहार किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने हाथ जोड़कर माफी मांगी।
मामला सामने आने के बाद जीआरपी ने आरोपी को तत्काल निलंबित कर दिया है और विभागीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सीओ जीआरपी प्रयागराज को मामले की जांच सौंपी गई है।
क्या है पूरा मामला?
छात्रा दिल्ली से प्रयागराज लौट रही थी और ट्रेन में सो रही थी। इसी दौरान वर्दी में मौजूद जीआरपी दीवान ने उसके साथ गलत तरीके से छूने और अश्लील हरकत करने की कोशिश की। नींद खुलने पर छात्रा ने विरोध किया, तो आरोपी डर कर भागने लगा। जब छात्रा ने मोबाइल से उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह बार-बार माफी मांगने लगा और बोला, “माफ कर दो… नौकरी चली जाएगी।”
वीडियो वायरल
छात्रा द्वारा बनाए गए 51 सेकंड के वीडियो में आरोपी दीवान हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में पास बैठी एक महिला यात्री भी उसे फटकारते हुए दिख रही है। महिला ने दीवान से पूछा कि, “आपकी ड्यूटी हमारी सुरक्षा के लिए है या ऐसी हरकतें करने के लिए?” इस पर वह लगातार माफी मांगता रहा।
शिकायत और कार्रवाई
छात्रा ने घटना की शिकायत तुरंत रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर जब जीआरपी अधिकारियों ने प्रारंभिक जांच की, तो छात्रा के आरोप सही पाए गए, जिसके बाद दीवान आशीष गुप्ता को निलंबित कर दिया गया।
प्रयागराज जीआरपी में तैनात था आरोपी दीवान, और अब मामले की गहन जांच की जा रही है।
पुलिस की प्रतिक्रिया
एसपी जीआरपी प्रयागराज प्रशांत वर्मा ने बताया:
“प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। आरोपी को निलंबित कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
FIR से इनकार
थाना प्रभारी जीआरपी, राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि छात्रा से संपर्क किया गया, लेकिन उसने एफआईआर दर्ज कराने से इनकार कर दिया है। फिलहाल उसने सिर्फ रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत की है और कोई लिखित तहरीर नहीं दी है।