
बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को प्लाई फैक्टरी में बड़ा हादसा हो गया। यहां काम कर रहे एक मजदूर की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने फैक्टरी का घेराव कर हंगामा किया और करीब चार घंटे तक शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में समझौते के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
जानकारी के मुताबिक, फतेहगंज पूर्वी के मेवापट्टी निवासी प्रदुमन सिंह 22 वर्ष तीन साल से फरीदपुर हाईवे किनारे स्थित जगदंबा विनियर प्लाई फैक्टरी में मजदूरी कर रहा था। शुक्रवार सुबह वह लकड़ी के फट्टे सिर पर लेकर जा रहा था, तभी लकड़ी उतारकर खड़ा ट्रक चालक वाहन पीछे कर रहा था। इसी दौरान प्रदुमन ट्रक की चपेट में आ गया और सिर कुचलने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद परिजनों ने फैक्टरी गेट पर जाम लगा दिया। शव को उठाने से रोकते हुए उन्होंने फैक्टरी प्रबंधन से मुआवजे की मांग की। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। मृतक के परिजनों ने फैक्टरी के मुनीम से मजदूरों की हाजिरी का रिकॉर्ड मांगा। जब उसने बताया कि रजिस्टर घर पर रखा जाता है तो लोग और भड़क गए। काफी देर बाद मोबाइल में हाजिरी के कागज दिखाए गए।
ट्रक चालक को बचाने के लिए खुद को किया कमरे में बंद
घटना के बाद गुस्साए मजदूरों ने ट्रक चालक को पकड़ने की कोशिश की। भीड़ ने ट्रक के शीशे तोड़ दिए, जिस पर चालक ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। करीब चार घंटे तक वह वहीं छिपा रहा।
थाना प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि मृतक के भाई सुनील सिंह की तहरीर पर शाहजहांपुर के बंडा क्षेत्र निवासी ट्रक चालक राजेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक