
बस्ती: शुक्रवार की देर सायं विद्युत सब स्टेशन मुंडेरवा की सीटीपीटी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग लगने से सब स्टेशन परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
आपको बता दें कि इस विद्युत सब स्टेशन पर आग बुझाने के लिए न तो फायर यंत्र है और न ही बालू से भरी बाल्टियाँ। विद्युत कर्मचारियों ने कहीं से उधार का अग्निशमन यंत्र लाकर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।
आग बुझाने के उपकरण और बालू नहीं रहने की बात पर जब एसडीओ प्रेमशंकर शर्मा से पूछा गया तो वह इधर-उधर झांकते हुए आग लगने के कारण बताने लगे। इस दौरान आग लगने से कुछ समय के लिए विद्युत आपूर्ति भी बाधित रही, जो बाद में बहाल कर दी गई।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक तरफ जहाँ सरकार ने हर निजी या सरकारी संस्थान, वाहनों, होटलों आदि पर अग्निशमन यंत्र व बालू भरी बाल्टियाँ अनिवार्य कर दी हैं, वहीं इस विद्युत सब स्टेशन पर ऐसी व्यवस्था का अभाव क्यों है?
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक