
गुरसहायगंज ,कन्नौज: गांव तरपुर्वा में पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पहुंचे मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाकर हंगामा काटा और मारपीट की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव तरपुर्वा निवासी आशीष राठौर का विवाह जनपद हरदोई के थाना सवायजपुर के गांव बिरौली निवासी शिवानी के साथ करीब 1 साल पहले हुआ था। आशीष दिल्ली में काम करता है। शुक्रवार की शाम उसने दिल्ली जाने की बात कही, जिस पर शिवानी ने भी साथ चलने की जिद की। इसको लेकर पति-पत्नी में विवाद हो गया। इससे नाराज शिवानी अपने कमरे में गई और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी मिलते ही ससुराल पक्ष में हड़कंप मच गया और मामले की सूचना उसके मायके तथा पुलिस को दी गई। मृतका के पिता हरी नाम परिजनों के साथ मौके पर पहुंचे और पुत्री की हत्या किए जाने का आरोप लगाकर हंगामा काटा तथा ससुराल वालों से मारपीट की। पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आशीष को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ शुरू कर दी है।