मंत्री सुरेश खन्ना ने वाराणसी के जयप्रकाश नगर में किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

वाराणसी। उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शनिवार को वाराणसी के जयप्रकाश नगर में मलिन बस्ती सहित कालोनी में साफ सफाई का स्थलीय निरीक्षण किया। वाराणसी कैंट क्षेत्र में जयप्रकाश नगर में स्वच्छता कार्यों से मंत्री सुरेश खन्ना बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं दिखे, उन्होंने वहाँ की साफ सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को सख्त लहजे में निर्देशित किया। साथ ही स्थानीय विधायक सौरभ श्रीवास्तव से क्षेत्र में निरंतर निगरानी के लिए भी कहा।

प्रभार जनपद वाराणसी में वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने शहर की साफ सफाई पर जोर देते हुए नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि सीवर की समय से सफाई होनी चाहिए। बंद नालियों को खोलिए और जलभराव होने से रोकने का प्रयास कीजिए। कूड़े के ढेर को लगने से रोकिए। अधिकारी स्वयं सड़क पर उतर कर हर क्षेत्र की स्वच्छता जाने और आवश्यक दिशा निर्देश दे।

इस निरीक्षण के उपरांत मंत्री सुरेश खन्ना वाराणसी के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में चले गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए सुरेश खन्ना ने वहां भी अधिकारियों को सख्त लहजे सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। बैठक में महापौर अशोक तिवारी, विधायकों सहित अधिकारीगण मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें