पीलीभीत : हाई टेंशन लाइन की चपेट में आए युवक की दर्दनाक मौत

घुंघचाई, पीलीभीत। बांस काट रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। परिजनों ने उसको रेत में दवाया। लेकिन कोई सुधार नही हुआ। पूरनपुर सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव लुकटिहाई निवासी दाताराम पुत्र बृजबिहारी घर की टूटी दीवार की मरम्मत के लिए शुक्रवार को सुवह बांस काट रहा था। बांस के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से दाताराम छू गया। करंट बांस में उतरते ही दाताराम उसकी चपेट में आ गया। करीब बीस मिनट तक अचेत अवस्था में चिपका रहा।

परिवार के लोगों ने जब जमीन पर बेसुध पड़ा देखा तो हडकंप मच गया। लोगों की भारी भीड़ मौके पर जुट गई। परिवार के लोगों ने उसको देशी उपचार के तहत उसको रेत से दवा दिया। मामले की सूचना 108 एंबुलेंस को दी। काफी देर बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। हालत में सुधार न होने पर परिजन आनन-फानन में उसे सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

मामले की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया, चारों ओर चीख-पुकार मच गई। मामले की जानकारी लगने पर घुंघचाई थाना पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया जाता है कि तीन माह पहले मृतक के घर में संदिग्ध परिस्थितियों में लग गई थी। जिससे उसका हजारों का नुकसान हो गया था। थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र ने बताया शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया है, मृतक दाताराम के तीन छोटे बच्चे हैं, जो पिता की मौत से बेसहारा हो गए हैं।

ग्रामीणों ने हादसे पर दुख जताया और प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की। एकाएक हुई घटना को लेकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जिनका रो रो कर वुराहाल है।

यह भी पढ़े : लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का शार्पशूटर मुठभेड़ में गिरफ्तार, दिल्ली में छिपा हुआ था सवा लाख का इनामी रवि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें