
पीलीभीत। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग स्कूली बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र देने के लिए जूनियर हाई स्कूल माधोटांडा में शुक्रवार को मेडिकल असेसमेंट कैंप लगाया गया।
शुक्रवार कैंप में दिव्यांग बच्चे अपने अभिभावकों के साथ दिव्यांगता का परीक्षण कराने पहुंचे। कैंप में 38 दिव्यांग स्कूली बच्चों का पंजीकरण किया गया। जिसमें से आठ बच्चों को प्रमाण पत्र जारी किए गए। प्रमाण पत्र पाकर दिव्यांग बच्चों उनके अभिभावकों के चेहरों पर खुशी के भाव देखे गए। दिव्यांग बच्चों को उनकी दिव्यांगता का प्रमाण पत्र मिलने से उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा। कई दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र नहीं जारी किया गया।
मेडिकल पैनल के डॉक्टरों ने उन्हें टरका दिया। जिससे बिना प्रमाण पत्र लिए ही दिव्यांग बच्चों को मायूस होकर वापस चले गए। कैंप में डॉ संजीव, डॉक्टर सचिन प्रजापति डॉ सरफराज, डॉ राजेंद्र कुमार ,डॉ वीरेंद्र पाल, डॉ दुर्वेश कुमार ने दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता का परीक्षण किया। कैंप को सफल बनाने में इंट्रीनरेट टीचर राम गोपाल, रामदास ,विजयगुप्ता ,राजेंद्र कुमार, मनीष श्रीवास्तव, राजेश कुमार, अनिल सोनकर का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़े : Patna Accident : दनियावां में ट्रक ने ऑटो में मारी टक्कर, गंगा नहाने जा रहें 8 लोगों की दर्दनाक मौत