जौनपुर : भतीजे को खाने के लिए गुस्से में बुलाया तो बढ़ गया विवाद, चाचा ने मार दी लाठी, युवक की मौत

चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र के छोटी चिट्को राजभर बस्ती में भतीजे को रात्रि में खाने के लिए बुलाने पर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि चाचा ने भतीजे पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे 32 वर्षीय भतीजे की घटना स्थल पर ही तत्काल मौत हो गई।

छोटी चिट्को राजभर बस्ती के रामदयाल राजभर पुत्र शंकर ने काफी रात होने पर घर के बाहर साथियों संग बैठे अपने भतीजे राजकुमार पुत्र लोचन राजभर को खाना खाने के लिए गुस्से में बुलाया तो भतीजे को उनका गुस्सा नागवार लगा जिससे दोनों में कहा सुनी होने लगी जो मार पीट में तब्दील हो गई इसी दौरान चाचा रामदयाल ने घर मे रखी लाठी से भतीजे के ऊपर चला दी जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मौत के बाद चाचा रामदयाल फरार हो गया।

सूचना पर क्षेत्रा धिकारी केराकत अजित कुमार रजत व थानाध्यक्ष चंदवक सत्यप्रकाश सिंह मौके पर पहुचे तो ग्रामीणों ने शव कब्जे में लेने से मना कर दिया ,आरोपी की गिरफ्तारी पर अड़े रहे।इस मामले में क्षेत्राधिकारी ने बताया कि कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। समाचार लिखे जाने तक शव पुलिस कब्जे में नही हो सकी थी।

यह भी पढ़े : बुलंदशहर : बच्चों के विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष! युवक की पीट-पीट कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें