रेलपथ,कैरेज,सिग्नलिंग में नहीं चलेगी लापरवाही और शार्टकट: संजय मिश्रा

लखनऊ: रेलपथ,कैरेज, सिग्नलिंग और विद्युत संबंधी अनुरक्षण कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या शॉर्टकट पद्धति स्वीकार्य नहीं होगी। रेल परिवहन को सुरक्षित बनाने, यात्रियों की सुरक्षा करने और संरक्षा प्रबंधन को और मजबूत करने के लिए प्रमुख कार्यकारी निदेशक,संरक्षा, रेलवे बोर्ड, संजय मिश्रा ने लखनऊ जं.स्टेशन के निरीक्षण के बाद आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को यह निर्देश दिये।

समीक्षा बैठक में प्रमुख कार्यकारी निदेशक संरक्षा ने ट्रेन संचालन के दौरान सतर्कता बरतने और संरक्षा नियमों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्य संरक्षा मैनुअल के अनुसार किए जाएं ताकि रेल परिचालन की सुरक्षा और विश्वसनीयता बनी रहे।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से संरक्षा के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आवाहन किया। इससे पूर्व उन्होंने लखनऊ जंक्शन पर स्थित एकीकृत क्रू लॉबी में निरीक्षण के दौरान क्रू मैनेजमेंट सिस्टम पुस्तिका, काउंसलिंग पंजिका, साइन ऑन,साइन ऑफ पंजिका,रैंडम ब्रेथ एनालाइजर पंजिका और काशन पंजिका का अवलोकन किया तथा इन पंजिकाओं के रखरखाव और नियमित अद्यतन की स्थिति की सराहना करते हुए उन्होंने कुछ और सुधारात्मक सुझाव दिये।

निरीक्षण के अंत में उन्होंने लखनऊ जं. स्थित आरआरआई पैनल रूम का निरीक्षण किया. जहां सिग्नलिंग और ट्रेन संचालन से संबंधित तकनीकी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने स्टेशन यार्ड की सिग्नलिंग प्रणाली की कार्यक्षमता और रखरखाव की स्थिति की जांच की तथा इसे और बेहतर करने के लिए तकनीकी सुझाव दिए।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें