
लखनऊ: सीतापुर,हरदोई,लखीमपुर,पीलीभीत तथा गोला के कार्य असंतोषजनक हैं। यदि इन क्षेत्रों की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो यहॉ के अधीक्षण अभियन्ताओं को निलम्बित किया जायेगा। ईडीडी बल्दी राय अधिशाषी अभियन्ता को निलम्बित करने के निर्देश पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डॉ.आशीष गोयल ने मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के 19 जिलो की विद्युत व्यवस्था की समीक्षा बैठक में दिये।
विद्युत दुर्घटनाओं पर अध्यक्ष ने अत्यन्त सख्त रूख अख्तियार करते हुये अधिकारियों को निर्देश दिये कि कही भी सुरक्षा उपकरण पहने बगैर अनुरक्षण कार्य न कराये जायें। वर्कशॉप के अधीक्षण अभियन्ता एक हफ्ते के अन्दर सभी जिले का निरीक्षण करके विस्तृत रिपार्ट दें। जिलों के स्वतन्त्र एवं औद्योगिक फीडर के उपभोक्ताओं के अलग से ग्रुप बना लें और इनकी आपूर्ति का विशेष ध्यान रखे। सुल्तानपुर की व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए मध्यांचल मुख्यालय से अधिकारियों को जाकर व्यवस्था सुधारने के लिये के निर्देश दिये। विद्युत बिल वसूली,लाइन हानियॉ कम करना तथा सही रीडिंग आधारित बिल शत.प्रतिशत उपभोक्ता को पहुॅचाना आपकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
जो अधिकारी इन बिन्दुओं पर अपना लक्ष्य पूरा नही करेंगे उनका उत्तरादायित्व निर्धारित किया जायेगा। आपकी यह जिम्मेदारी है कि जितनी बिजली दे उतना राजस्व वसूलें।
पावर कारपोरेशन अध्यक्ष ने लेसा को ट्रिपिंग विहीन विद्युत आपूर्ति करने, राजस्व वसूली बढ़ाने, बिलिंग शतप्रतिशत करने तथा लाइन हानियॉ कम करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहाकि आप सभी उपभोक्ता और प्रदेश हित में समस्या खत्म करने परिणाम देने वाले अधिकारी बने न कि समस्याओं को बढ़ाने या काम लटकाने में नियमों का बहाना लें। अध्यक्ष ने कहा कि उपभोक्ताओं और जनप्रतिनिधियों के गु्रप बनाए, उनपर सूचनायें आदान प्रदान करिए,फोन उठाए।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार