
गुरसहायगंज, कन्नौज: जेपी एजुकेशन एकेडमी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने प्रतापगढ़ में हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक सहित कई पदक हासिल कर नगर और जनपद का नाम रोशन किया। शुक्रवार को विद्यालय के निदेशक और प्रधानाचार्य ने बच्चों को सम्मानित किया।
इंदिरा नगर स्थित जेपी एजुकेशन अकादमी में पढ़ने वाले छात्र शौर्य दुबे, तनीषा, मीनाक्षी, प्रखर और दिव्यांशी का बॉक्सिंग के प्रति काफी लगाव था। कोच उपेंद्र कुमार ने उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दी, जिसके बाद प्रतापगढ़ में सीबीएसई दिल्ली के पूर्वी जोन के तहत हुई बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अंडर-14 में शौर्य दुबे ने स्वर्ण पदक, अंडर-17 में तनीषा और मीनाक्षी ने रजत पदक, और प्रखर व दिव्यांशी ने कांस्य पदक हासिल किया। इस तरह उन्होंने कस्बा और जनपद का नाम रोशन किया।
शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक इंद्र कुमार गुप्ता और प्रधानाचार्य अमरेंद्र सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। प्रबंधक ने बताया कि बॉक्सिंग में अव्वल आए बच्चों को और अधिक प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे प्रदेश और देश स्तर पर भी अपना नाम रोशन कर सकें।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार