
प्रयागराज, करछना: शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करछना का एसडीएम आईएएस भारती मीणा ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधीक्षक डॉ. वाई. पी. सिंह को दिशा-निर्देश दिए और कहा कि स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाए रखा जाए। उन्होंने जरूरी दवाओं और अन्य व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए।
डॉ. वाई. पी. सिंह ने बताया कि अस्पताल में सभी सुविधाएं मौजूद हैं और किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है। निरीक्षण के दौरान भारती मीणा ने मरीजों के भर्ती वार्ड, दवाओं के स्टॉक और ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी और अस्पताल में मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।
आईएएस भारती मीणा ने अस्पताल के अधीक्षक डॉ. वाई. पी. सिंह को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर तरीके से इलाज मिले और सभी चिकित्सा कर्मी समय पर उपस्थित रहें। निरीक्षण के दौरान सभी स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार