
महराजगंज: हाथ में रजिस्टर, माथे पर कार्य निपटाने की चिंता और हाथ में पैंट उठाए धीरे-धीरे अपने ऑफिस की ओर जाते पुलिसकर्मी की तस्वीर उस समय सामने आई, जब घनघोर बारिश से महराजगंज शहर की कोतवाली में लबालब पानी भर गया। न तो ऑफिस में जाने का कोई रास्ता नजर आ रहा था, और न ही बैठने के लिए कोई ठौर। हालात बद से बदतर हो गए। फरियादी परेशान थे, और पुलिस कर्मी भी हैरान। चारों तरफ पानी ही पानी था।
यह नजारा शुक्रवार को देखा गया। आसमान से गिरती मुसलाधार बारिश हर किसी को परेशान कर रही थी। बता दें कि महराजगंज शहर की कोतवाली अंग्रेजों के जमाने से शुमार है, लेकिन सुविधाओं के मामले में बेहद ही कंगाल है। न तो जल निकासी की नाली बनी है और न ही कोतवाली परिसर से पानी निकालने का कोई रास्ता।
कोतवाली के पूर्व की सड़क पर जलजमाव का नजारा कुछ और ही है। कोतवाली के अंदर, शहर कोतवाल के मुख्य कार्यालय के सामने भारी जलजमाव ने आने-जाने में हर किसी के लिए बाधा पैदा कर दी है। सबसे बड़ी खराब स्थिति उन पुलिसकर्मियों की है, जो लगातार अपनी ड्यूटी में लगे रहते हैं। लगातार हो रही बारिश से उन्हें सबसे बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है।
लबालब भरे शहर कोतवाली परिसर में पानी से पुलिस कर्मियों के सामने चुनौती कम नहीं है। बारिश के पानी ने परिसर में ड्यूटी करने में पुलिस कर्मियों के लिए कठिनाइयां पैदा कर दी हैं। फरियादी भी इन कठिनाइयों से जूझते हैं। कोतवाली का आलम यह है कि जब भी बारिश होती है, परिसर में पानी भर जाता है। बारिश में भरे परिसर में पुलिसकर्मियों के जूते और वर्दी भीगी नजर आती हैं।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार