
जालौन: नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में हरीशंकरी वृक्षारोपण का महाअभियान धूमधाम से संपन्न हुआ। इस विशेष अभियान के अंतर्गत पीपल, पाकड़ और बरगद के पौधों का एक साथ रोपण किया गया। प्रशासन से लेकर आमजन तक सभी वर्गों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
नगर में आयोजित इस अभियान का शुभारंभ एसडीएम विनय मौर्य ने किया। उन्होंने मोहल्ला मुरली मनोहर और शहीद स्मारक हदरूख में पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरीशंकरी पौधे लंबे समय तक वातावरण को शुद्ध रखने में सहायक होते हैं, इसलिए इनका सामूहिक रोपण समाज के लिए अत्यंत लाभकारी है। अभियान का उद्देश्य न केवल वृक्षारोपण करना है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों के लिए हरियाली और शुद्ध वातावरण सुनिश्चित करना भी है।
क्षेत्रीय वन अधिकारी हरिकिशोर शुक्ला, बीडीओ प्रशांत यादव और बीडीओ कुठौंद अरुण कुमार ने अपने-अपने ब्लॉक क्षेत्रों में पौधारोपण कर लोगों को हरियाली के महत्व से अवगत कराया। तहसील जालौन के सभी गांवों और नगर के वार्डों में स्थानीय लोगों ने एक स्थल का चयन कर सामूहिक रूप से हरीशंकरी पौधों का रोपण किया।
अभियान के दौरान प्राथमिक विद्यालय हदरूख में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यहां बच्चों द्वारा बनाई गई इको क्लब टीम ने विशेष उत्साह दिखाया। एसडीएम जालौन ने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण का महत्व समझाया और पौधों को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने की प्रेरणा दी।
बच्चों के उत्साह को देखते हुए खंड शिक्षा अधिकारी दिग्विजय सिंह ने सभी छात्रों से पेड़ बचाने और उनकी देखभाल करने की शपथ दिलाई। इस दौरान डिप्टी रेंजर मुबारक अली, वन दरोगा महेश प्रसाद, वन रक्षक पुनीत, वन रक्षक अजीत और वन रक्षक जितेन्द्र भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार