झांसी: मऊरानीपुर में चला बुलडोज़र अवैध खोखों और अतिक्रमण पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई

झांसी: मऊरानीपुर नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लगे खोखों और दुकानों के बाहर फैले अतिक्रमण को हटवाया। लंबे समय से बाजार क्षेत्र और मुख्य मार्गों पर फैल रहे अतिक्रमण की वजह से आम जनता को परेशानी झेलनी पड़ रही थी। इस कार्रवाई के दौरान नगर पालिका की टीम के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिससे किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या विरोध प्रदर्शन की स्थिति उत्पन्न न हो सके।

कार्रवाई सुबह से ही शुरू की गई। नगर पालिका के कर्मचारी मशीनों और जेसीबी के साथ बाजार और मुख्य मार्गों पर पहुंचे। देखते ही देखते सड़क किनारे लगे कई खोखे और ठेले हटाए जाने लगे। दुकानदारों द्वारा दुकानों के बाहर फैलाए गए सामान और पक्के निर्माण भी तोड़े गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप मच गया और कई लोग अपना सामान समेटने में जुट गए।

कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला। कई लोग यह कहते नजर आए कि वर्षों से यह अतिक्रमण हटाने की मांग हो रही थी। वहीं, स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि अतिक्रमण हटने से सड़कें चौड़ी होंगी और जाम की समस्या से राहत मिलेगी।

नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि शहर को अतिक्रमण मुक्त करना बेहद जरूरी है। मुख्य मार्गों पर दुकानों के बाहर किए गए अतिक्रमण और सड़क किनारे लगाए गए खोखों की वजह से आए दिन यातायात बाधित होता था। कई बार एंबुलेंस और जरूरी वाहनों को भी जाम में फंसना पड़ता था, जिससे आम जनता परेशान होती थी।

इस अवसर पर मऊरानीपुर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार ने बताया, नगर पालिका प्रशासन ने यह अभियान जनता की सुविधा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए शुरू किया है। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त कराना प्राथमिकता है। अवैध कब्जे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। जिन लोगों ने सड़क और सार्वजनिक स्थानों पर कब्जा किया है, उन्हें बार-बार नोटिस दिया गया था। इसके बावजूद कार्रवाई न होने पर आज कठोर कदम उठाया गया।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें