बस्ती : द्वितीय चरण के एकेडमिक रिसोर्स पर्सन का ओरिएंटेशन सम्पन्न

बस्ती: द्वितीय फेज में चयनित एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ARP का ओरिएंटेशन कार्यक्रम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कहा कि नई टीम पूरी ऊर्जा के साथ निपुण भारत मिशन के अंतर्गत चल रहे क्रियाकलापों में सक्रिय योगदान देगी तथा एसआरजी के साथ टीम बिल्डिंग करेगी, जिससे जिले की रेटिंग प्रदेश स्तर पर और बेहतर आएगी। उन्होंने कहा कि जनपद में सकारात्मक शैक्षिक परिवेश एक टीम के रूप में स्थापित किया जाएगा।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश पर एसआरजी आशीष श्रीवास्तव ने सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एप, संदर्शिका एवं तालिका पर विस्तार से ओरिएंटेशन कराया। वहीं एसआरजी अंगद प्रसाद पांडे ने विभागीय आदेशों, कार्य-दायित्व और दीक्षा एप पर जानकारी दी। चर्चा उपरांत खुले सत्र में प्रश्नोत्तर के माध्यम से नवनियुक्त ARP की शंकाओं का समाधान किया गया।

कार्यक्रम में एमआईएस समन्वयक ईश्वर पांडे ने नवनियुक्त ARP को टेक्नो-फ्रेंडली बनने के गुर सिखाए तथा एमआईएस इंचार्ज संजय श्रीवास्तव ने एनबीएमसी पोर्टल पर डाटा एनालिसिस की प्रक्रिया समझाई।

नवनियुक्त एकेडमिक रिसोर्स पर्सन जनपद के विभिन्न विकास खंडों में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान विषय के लिए चयनित किए गए हैं। इनमें प्रमुख रूप से – सर्वेंद्र नाथ पांडेय, डॉ. रविशंकर मिश्र, मुबारक अली, रामगोपाल, दिलीप कुमार, बब्बन प्रसाद पांडेय, अमित कुमार मिश्र, जयप्रकाश चौधरी, आज्ञा राम वर्मा, गिरिजाबक्श सिंह, श्याम जी, गिरजेश कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार गोस्वामी, ज्ञानचंद्र तिवारी, राहुल सिंह, मनीष कुमार, हरिकृष्ण उपाध्याय, अभिषेक शुक्ला, राजीव कुमार, अश्वनी कुमार वर्मा, अंकित कुमार सिंह, अखंड प्रताप नारायण सिंह, आनंद कुमार पांडेय, अपूर्वा चौधरी, अवध नारायण, शिवनंदन मिश्र, जितेंद्र कुमार चौधरी, विजय कुमार, जैनेन्द्र प्रताप सिंह, ओंकार नाथ, ओमप्रकाश शामिल हैं।

इस अवसर पर जिला समन्वयक अमित मिश्रा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें