छत्तीसगढ़ : नक्सल प्रभावित पोलमपल्ली में ग्रामीण की नक्सलियों ने की हत्या

सुकमा : छत्‍तीसगढ़ के सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित थाना पोलमपल्ली अंतर्गत ग्राम अरलमपल्ली निवासी ग्रामीण सोड़ी देवा की नक्सलियाें ने गुरूवार रात्रि‍ में हत्या कर दी ।

सुकमा एसपी किरण चाैहान ने इसकी पुष्टि करते हुए करते हुए बताया कि ग्रामीण सोड़ी देवा की हत्या की सूचना आज शुक्रवार काे थाना पोलमपल्ली में प्राप्त हुई है। इसकी तस्दीक एवं अग्रिम वैधानिक कार्रवाई थाना पोलमपल्ली पुलिस द्वारा की जा रही है। इसमें एक ग्रामीण की हत्या का मामला पाया गया है। मामले में प्रारंभिक जांच के आधार पर संलिप्त हत्या के आरोपितों की तलाश की जा रही है। हत्या के प्रकरण में सूक्ष्मता एवं गंभीरता पूर्वक विवेचना जारी है, पुलिस की जांच के बाद विस्तृत जानकारी पृथक से जारी की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें