कन्नौज : मोबाइल में रुपए ट्रांसफर कर भाग रहे टप्पेबाज को लोगों ने पकड़ा, जमकर धुनाई के बाद पुलिस के हवाले किया

गुरसहायगंज, कन्नौज : कस्बा के मुख्य चौराहे के निकट स्थित एक जन सेवा केंद्र से एक युवक ने अपने मोबाइल में चार हजार रुपए ट्रांसफर कराए और बिना रुपए दिए ही भाग खड़ा हुआ। शोर मचाए जाने पर लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।

कस्बा के मुख्य चौराहे पर यश चौरसिया का जन सेवा केंद्र है। वह खाते से लोगों के रुपए भी ट्रांसफर करता है। शुक्रवार दोपहर करीब 3:00 बजे एक युवक वहां पहुंचा और अपने मोबाइल में चार हजार रुपए ट्रांसफर करने की बात कही। यश चौरसिया ने जब रुपए नगद देने को कहा तो उसने 1 मिनट बाद मोबाइल चालू होने पर रुपए देने का आश्वासन दिया। इस दौरान यश चौरसिया ने उसके मोबाइल पर चार हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर होते ही युवक बिना रुपए दिए वहां से भाग खड़ा हुआ।

इस पर यश चौरसिया ने शोर मचाया तो लोगों की भीड़ लग गई और पुलिस चौकी के निकट घेरकर उसे पकड़ लिया। भीड़ ने उसकी जमकर धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाया और पूछताछ शुरू कर दी।

लोगों का कहना है कि यह युवक इसी प्रकार जन सेवा केंद्रों से ठगी करता है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम आशीष निवासी सिकंदरा, कानपुर देहात बताया है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचना दी है, जो रुपए लेकर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें