
बलरामपुर: 09वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, द्वि-दिवसीय अंतर-क्षेत्रीय स्वान प्रतियोगिता 2025-26 का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन डॉ. अश्विनी कुमार सिन्हा, कमांडेंट पशु चिकित्सा, सीमांत मुख्यालय लखनऊ एवं डॉ. चंदन तालुकदार, वरीय पशु चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय मुख्यालय गोरखपुर के निर्देशन एवं अध्यक्षता में किया गया।
इस प्रतियोगिता में सीमांत मुख्यालय लखनऊ की विभिन्न वाहिनियों से स्वान एवं उनके स्वान कमांडरों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का मुख्य फोकस नारकोटिक्स एवं गोला-बारूद की पहचान में दक्षता पर आधारित रहा। कुल 12 स्वानों ने प्रतिभाग किया, जिनमें से 09 स्वानों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विजेता स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संजय कुमार, कमांडेंट 50वीं वाहिनी, तथा कस्तूरी लाल, द्वितीय कमांड अधिकारी 50वीं वाहिनी सह कार्यवाहक कमांडेंट 09वीं वाहिनी थे। इस अवसर पर रवि प्रताप वर्मा, उप कमांडेंट 09वीं वाहिनी एवं संजय प्रसाद, उप कमांडेंट 09वीं वाहिनी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने न केवल स्वानों की कार्यक्षमता एवं दक्षता को परखा, बल्कि उनके प्रशिक्षण, अनुशासन एवं टीम भावना के महत्व को भी रेखांकित किया।
ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान
मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार