हरदोई : पाली में अज्ञात चोरों ने घर से चोरी किए ₹50,000, पीड़ित ने पुलिस को दी सूचना

पाली, हरदोई: पाली कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर में अज्ञात चोरों ने एक घर से 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। गृहस्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, पाली कस्बे के मोहल्ला आजाद नगर में रामप्रकाश राजपूत का मकान है। गुरुवार-शुक्रवार की मध्यरात्रि को रामप्रकाश राजपूत की मां, एक बेटा और एक बेटी घर में सो रहे थे। इस दौरान अज्ञात चोर घर में दाखिल हुए और सूटकेस से 50 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गए।

रामप्रकाश राजपूत ने बताया कि परिजनों से सूचना मिलने पर वे अपने गांव से पाली स्थित मकान पर पहुंचे। वहां देखा कि सूटकेस खुला पड़ा है और 50 हजार रुपये की नकदी गायब है। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: झांसी : रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, कैंसर की बीमारी से था परेशान

मुरादाबाद : दो महीने बाद भी नहीं दर्ज हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहा पीड़ित परिवार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें