Bihar : 8 महीने में 8वां दौरा, विधानसभा चुनाव के लिए गयाजी में पीएम मोदी का ‘मगध मिशन’

PM Modi Visit Bihar : बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एक विषय चर्चा का केंद्र बना हुआ है, वो है प्रधानमंत्री नरेंद्र मौदी का 8 महीने में आठ बार बिहार आना। आज शुक्रवार को पीएम मोदी बिहार के गयाजी पहुंचे, जहां उन्होंने बोधगया के मगध विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने 13 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व लोकार्पण किया। पीएम मोदी ने गयाजी के साथ ही पटना और बेगूसराय जिले का भी दौरा किया।

इस बीच पीएम मोदी का एक साल के अंदर इतनी बार बिहार का दौरा करना किसी बड़े मिशन की ओर संकेत कर रहा है। राजनीतिज्ञों की मानें तो बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हर हाल में जीत हासिल कर फिर से एनडीए की सरकार बनाना चाहती है। ऐसे में महज आठ महीने में पीएम मोदी का बिहार के जिलों में आठ बार दौरा करना एनडीए का बड़ा मिशन माना जा रहा है। कुछ राजनीतिज्ञ का कहना है कि बिहार चुनाव में भी एनडीए पीएम मोदी के चेहरे को चुनावी ब्रांड बना रही है। यानी बिहार में भाजपा सीएम फेस नहीं बल्कि पीएम पेस पर चुनाव लड़ेगी।

आईए अब ये जानते हैं कि इस साल पीएम मोदी बिहार के दौरे पर कब-कब गए…

  1. जनवरी 2025 – पटना
  2. फरवरी 2025 – गया
  3. मार्च 2025 – भागलपुर
  4. अप्रैल 2025 – मुजफ्फरपुर
  5. मई 2025 – बेगूसराय
  6. जून 2025 – दरभंगा
  7. जुलाई 2025 – किशनगंज
  8. अगस्त 2025- गयाजी

आज पीएम मोदी ने बिहरा के गयाजी में जनता को संबोधित कर एनडीए के चुनाव के एजेंडे को और भी स्पष्ट कर दिया। पीएम मोदी ने मंच से ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि इसी जगह पर विधवा महिलाओं के सुहाग का बदला लेने की कसम खाई थी और उसे पूरा कर के दिखाया। इसके बाद पीएम मोदी ने दो दिन पहले लोकसभा में पेश हुए तीन विधेयक पर बोलते हुए सीधे कांग्रेस और राजद पर हमला बोल दिया। पीएम मोदी ने कहा कि आखिर विपक्ष क्यों नहीं चाहता कि जेल में रहने वाले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने पद को त्यागे। जब देश में एक क्लर्क को जेल होती है तो नियम के अनुसार उसे नौकरी छोड़नी पड़ती है। ठीक उसी तरह पीएम और सीएम जेल में रहकर सत्ता को क्यों नहीं त्याग सकते हैं?

गयाजी से पूरा होगा पीएम मोदी का मगध मिशन?

बता दें कि बिहार में बीजेपी का सबसे कमजोर गढ़ मगध का को माना जाता है। लेकिन अब भाजपा इसी कमजोर गढ़ को मजबूत बनाने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। यह वही इलाका है जहां भाजपा ने सियासी जड़ों को मजबूत करने के लिए जितनराम मांझी की HUM और चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास) की पार्टी से हाथ मिला रखा है। भाजपा अच्छी तरह से जानता है कि मगध का रास्ता गयाजी से होकर ही गुजरता है। इसलिए पीएम मोदी ने गयाजी को आज कई सौगातें दी हैं।

गौरतलब है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बीजेपी मगध बेल्ट से चुनाव हार गई थी। मगध और मुंगेर की अधिकतर सीटोें को महागठबंधन ने जीत लिया था। लेकिन इस बार बीजेपी गयाजी के सियासी रास्ते से मगध और मुंगेर दोनों ही सीटों पर सेंधमारी करने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़े : ‘मैं अभी समाप्त कर रहा हूं..’, नाराज पूर्व गवर्नर ने योगी के सामने ही पूछा- ये पर्ची किसने रखी?

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें