
जयपुर: राजस्थान के जयपुर में आयोजित मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 प्रतियोगिता में मनिका विश्वकर्मा ने सभी प्रतियोगियों को पछाड़कर यह प्रतिष्ठित ताज अपने नाम किया। मनिका, जो राजस्थान के गंगानगर की रहने वाली हैं और वर्तमान में दिल्ली में मॉडलिंग करती हैं, इससे पहले मिस यूनिवर्स राजस्थान 2024 का ताज भी जीत चुकी हैं। अब वे 74वें मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।
फाइनल राउंड का जवाब जिसने सभी को किया इंप्रेस
फाइनल राउंड में मनिका से पूछा गया था:
“महिलाओं की शिक्षा को बढ़ावा देने और गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता देने में से यदि आपको एक चुनना पड़े तो आप क्या चुनेंगी?”
मनिका ने इसका जवाब देते हुए कहा:
“महिलाओं को लंबे समय तक शिक्षा से वंचित रखा गया है, और इसी का परिणाम है कि हमारी आधी आबादी शिक्षा से दूर है। इसका सीधा असर गरीब परिवारों पर भी पड़ा है। अगर मुझे मौका मिले, तो मैं महिलाओं की शिक्षा को प्राथमिकता दूंगी। इससे केवल एक इंसान का जीवन नहीं बदलेगा, बल्कि देश और दुनिया का भविष्य हर स्तर पर सुधरेगा।”
पढ़ाई और करियर का बैलेंस
मनिका वर्तमान में पॉलिटिकल साइंस और इकोनॉमिक्स की फाइनल ईयर की छात्रा हैं। वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई के साथ-साथ ब्यूटी कॉन्टेस्ट की तैयारी भी कर रही हैं और दोनों को संतुलित ढंग से संभाल रही हैं।
ब्यूटी कॉन्टेस्ट में सफलता पाने के टिप्स
- सेल्फ कॉन्फिडेंस: खुद पर भरोसा होना सबसे जरूरी है।
- फिटनेस और हेल्थ: शरीर और दिमाग दोनों को एक्टिव रखें।
- कम्युनिकेशन स्किल्स: पब्लिक स्पीकिंग और इंटरव्यू प्रैक्टिस करें।
- पर्सनालिटी और स्टाइल: ग्रूमिंग, फैशन और स्टाइल पर ध्यान दें।
- जानकारी: सोशल और करंट अफेयर्स से अपडेट रहें।
- एक्सपीरियंस: छोटे प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अनुभव हासिल करें और नियमित अभ्यास करें।