
Bihar Politics : राजद के दो विधायकों ने तेजस्वी यादव का साथ छोड़ दिया है और भाजपा का दामन थाम लिया है। ये दोनों विधायक नवादा से विधायक विभा देवी और रजौली से विधायक प्रकाश वीर हैं, जो पीएम मोदी की गया में आयोजित सभा में भाजपा के मंच पर मौजूद थे।
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर आए। यहां पीएम मोदी ने गयाजी जिले के बोधगया स्थित मगध विश्वविद्यालय परिसर से जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को करीब 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया।
इस मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और एनडीए के कई नेता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : ‘मैं चोर नहीं…’ अफवाह बनी जानलेवा! व्यापारी को चोर समझकर पीटा, 25 लोगों पर FIR दर्ज