
गोंदलामऊ/सीतापुर। जिले के गोंदलामऊ क्षेत्र में त्रिभुवन सिंह माध्यमिक स्कूल के पास एक अजगर दिखने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने अजगर को देखा और तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम के पहुंचने में देरी होने पर ग्रामीण सुरेश, सरजू और अंकित ने पहल की। उन्होंने रस्सी और डंडों की मदद से अजगर को सुरक्षित तरीके से प्लास्टिक की बोरी में रखा।
सूचना मिलने के तीन घंटे बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वन दरोगा ऋषभ सिंह तोमर के नेतृत्व में टीम ने अजगर को अपने कब्जे में लिया। टीम ने अजगर को गेधरिया के जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
यह भी पढ़े : ‘मैं चोर नहीं…’ अफवाह बनी जानलेवा! व्यापारी को चोर समझकर पीटा, 25 लोगों पर FIR दर्ज












