
प्रयागराज। जनपद के औद्योगिक क्षेत्र थाने की पुलिस ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर विशेष पहल की है। थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी विपिन कुमार के निर्देश पर एंटी रोमियो शक्ति मिशन टीम की प्रभारी उपनिरीक्षक कुशुम लता व चौकी प्रभारी रामपुर को सभी शैक्षणिक संस्थानों में तैनात किया गया है।
यह कदम छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी से बचाने के लिए उठाया गया है। टीम स्कूल और कॉलेज परिसर में निगरानी रखेंगी, साथ ही छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक भी करेंगी।

इस अभियान के तहत टीम किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सतर्क रहेगी। छात्राओ के साथ किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत एंटी रोमियो टीम को सूचित करें। प्रभारी उपनिरीक्षक कुशुम लता ने छात्राओं को महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112 और चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 जैसे महत्वपूर्ण नंबरों से भी अवगत कराया।
यह भी पढ़े : ‘मैं चोर नहीं…’ अफवाह बनी जानलेवा! व्यापारी को चोर समझकर पीटा, 25 लोगों पर FIR दर्ज