
हरदोई। शाहाबाद क्षेत्र में ईमानदारी और नैतिक मूल्यों का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए तीन युवकों ने अलग-अलग स्थानों पर मिले मोबाइल फोन संबंधित थाने में जमा कराए। इस सराहनीय पहल पर क्षेत्राधिकारी अलोक राज नारायण (आईपीएस) ने शाहाबाद कार्यालय में उन्हें सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार जसवंत और राजू नामक दो युवकों को थाना शाहाबाद क्षेत्र के अल्लाहपुर तिराहे के पास स्थित तालाब के किनारे एक मोबाइल फोन पड़ा मिला। वहीं नसीम नामक युवक को ऐगवां रेलवे क्रॉसिंग के पास एक मोबाइल फोन मिला। तीनों युवकों ने बिना किसी लालच के ये मोबाइल फोन थाना शाहाबाद लाकर पुलिस को सौंप दिए।
इस ईमानदारी के कार्य की सराहना करते हुए क्षेत्राधिकारी शाहाबाद द्वारा तीनों युवकों जसवंत, राजू और नसीम का उत्साहवर्धन किया गया तथा उन्हें प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीओ शाहाबाद ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे उदाहरण समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करते हैं। आमजन से अपील कर कहा कि किसी प्रकार की खोई हुई वस्तु मिलने पर उसे संबंधित थाने में जमा कराएं।
इस घटना ने यह साबित कर दिया कि ईमानदारी आज भी जीवित है और सही सोच व नीयत से किया गया कोई भी छोटा कार्य समाज में बड़ी प्रेरणा बन सकता है।
यह भी पढ़े : आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला! कहा- ‘नसबंदी के बाद शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्ते छोड़े जाएं’