
गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर रविंदर गौड़ के आदेश के बाद पुलिस बदमाशों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज रही है। इसी बीच इंदिरापुरम पुलिस मुठभेड़ एक लूटेरा पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। जिसके कब्जे से कब्जे एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस व चोरी की एक बाइक बरामद की गयी है।
एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि इन्दिरापुरम क्षेत्र में हुई स्नैचिंग व लूट की घटनाओं के खुलासे व क्राइम की घटनाओं की रोकथाम के लिए रात्रि को इन्दिरापुरम पुलिस द्वारा हिन्डन नहर 5/6 की पुलिया पर चेकिंग के दौरान कनावनी पुलिया की ओर से एक बाइक सवार व्यक्ति को आता देख रोकने का प्रयास किया गया।युवक ने खुद को पुलिस से घिरता देख बचने की नियत से बाइक सवार व्यक्ति ने बाइक को पीछे मोड़कर वापस कनावनी पुलिया की ओर भागने लगा।
पुलिस द्वारा पीछा करने पर बाइक सवार व्यक्ति ने तमंचा निकाल कर जान से मारने की नियत से पुलिस पर सीधा फायर कर दिया । जिससे पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे। बदमाश ने तमंचे को लोड करने का प्रयास किया उसी दौरान पुलिस द्वारा की गयी जबाबी कार्यवाही में फायर किया गया। जिससे बदमाश के पैर में गोली लग गयी और बदमाश घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को बिना दोबारा फायर करने का मौके दिये 5/6 की पुलिया के पास से पकड़ लिया। घायल बदमाश ने अपना नाम मौहम्मद आमिर कुरैशी पुत्र आस मौहम्मद निवासी ईस्लामिया मदरसे के पीछे थाना लोनी हाल पता मौहल्ला चैनापुरी थाना हापुड बताया।
पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि बदमाश द्वारा गाजियाबाद, हापुड़, दिल्ली में राह चलते लोगों से मोबाइल व चैन लूटकर दिल्ली में सस्ते दामों पर बेचकर पैसे कमाता है। बरामद मोटर साइकिल इन्दिरापुरम से ही चोरी की थी। आज भी गाजियाबाद चैन स्नैचिंग करने की फिराक में आया था।गिरफ्तार बदमाश आमिर कुरैशी के खिलाफ गाजियाबाद, दिल्ली व आसपास के विभिन्न जनपदों में लूट, स्नैचिंग, पुलिस मुठभेड़, आर्म्स एक्ट के करीब डेढ़ दर्जन से भी अधिक मुकदमे दर्ज है।
यह भी पढ़े : आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला! कहा- ‘नसबंदी के बाद शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्ते छोड़े जाएं’