महराजगंज : उसरहवां में आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर, डीएम एसपी ने सुनी समस्याएं

  • प्रशासन को आपके द्वार तक लाने की मंशा है शासन की : डीएम
  • पुल निर्माण की मांग पर तत्काल एसडीएम और एसडीओ पकड़ी को मौके पर जांच के निर्देश ।


महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के नेतृत्व में गुरुवार को जनपद के सभी अधिकारी सदर तहसील के उसरहवा वनग्राम पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण किया। जिलाधिकारी के इस अनूठी पहल पर शुरू हुए जनशिविर के अंतर्गत उसरहवा वनग्राम पहुंचकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण किया गया।

डीएम और एसपी ने स्वयं लोगों की समस्याओं को सुना और निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिया। इसके अलावा मौके पर ही योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवेदन कराया गया।इस अवसर पर सूर्यमन, राममिलन और रामअचल को वृद्धावस्था पेंशन, शीला, नज़बून निशा व लीलावती को निराश्रित महिला पेंशन का वितरण किया गया। इसी प्रकार भगवन्ता, आरती और मकोल को प्रधानमंत्री आवास की प्रतीकात्मक चाबी प्रदान किया गया। आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के लिए कुर्सी–मेज भेंट किया।

जनशिविर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 100 लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवा प्राप्त किया। सभी को फाइलेरिया की दवा भी खिलाई गई। पशुपालन विभाग ने 140 पशुओं को पेट में कीड़े की दवा वितरित किया गया। इसके अलावा वृद्धावस्था, निराश्रित महिला पेंशन सहित विभिन्न योजनाओं का आवेदन कराया गया। डीएम ने सभी अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों का निस्तारण समयबद्ध तरीके से करने हेतु निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जनशिविर का उद्देश्य प्रशासन को आपके द्वार पर लाना है। सोहगीबरवा क्षेत्र का विकास शासन और मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न योजनाओं के संदर्भ प्राप्त आवेदनों में निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही की जाएगी।

उन्होंने ने कहा कि वनटांगिया ग्रामों को विभिन्न योजनाओं से शत प्रतिशत संतृप्त करना ही जिला प्रशासन की मंशा है। पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्रामीणों को शिविर में आने के लिए धन्यवाद कहा और अनुरोध किया कि अगर पुलिस से संबन्धित कोई मामला है तो उससे आप लोग अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि वनटांगिया क्षेत्रों में कच्ची शराब एक बड़ी समस्या है। पुलिस और प्रशासन की ओर से अनुरोध है कि कच्ची शराब के सेवन और निर्माण से दूर रहें। यह गैरकानूनी होने के साथ ही स्वास्थ्य के लिए भी बेहद खतरनाक है।

उन्होंने कहा कि पुलिस आपकी सुरक्षा और आपके समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंच से ही पुलिस कर्मियों को लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके यथासंभव परस्पर सहमति पर आधारित और गुणवत्तापूर्ण समाधान करने का निर्देश दिया।

मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने कहा कि जिलाधिकारी के नेतृत्व में पूरा जिला प्रशासन आपके बीच मौजूद है। आप सब लोग आए और बेहद अनुशासित ढंग से अपनी बात रखी, इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं। जिला प्रशासन का पूरा प्रयास होगा कि आपकी सभी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। जनकल्याण शिविर में सीएमओ डॉ श्रीकांत शुक्ला, एसडीएम सदर जितेंद्र कुमार सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला! कहा- ‘नसबंदी के बाद शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्ते छोड़े जाएं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें