गाजियाबाद : पुलिस ने बलात्कारियों को सिखाया कानूनी पाठ! गैंगरेप के बाद पीड़िता ने कर ली आत्महत्या, अब मिला न्याय

गाजियाबाद। पुलिस कमिश्नर जे रविंदर गौड़ के आदेश पर बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। देहात कप्तान सुरेंद्रनाथ तिवारी के निर्देशानुसार, एसीपी सिद्धार्थ गौतम और थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में लोनी पुलिस ने एक मुठभेड़ की। इस मुठभेड़ में, जिन्होंने हाल ही में एक मनबढ़ युवती के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था, दोनों रेपिस्ट भागने में असफल रहे।

पुलिस की गोली लगने से दोनों रेपिस्ट घायल हो गए। जिन्हें नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायल बदमाशों के कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

एसीपी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि लोनी पुलिस थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी के नेतृत्व में टीम द्वारा निठौरा अन्डरपास के पास संदिग्ध व्यक्तियो के वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस द्वारा निठौरा की तरफ से एक बाइक पर सवार आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रूकने का इशारा किया गया। परंतु पुलिस के इशारे पर न रूकते हुए दोनो भागने लगे तथा पुलिस द्वारा उनका पीछा किया तो बाइक पर सवार दोनों व्यक्तियों ने अपने को पुलिस से घिरता देख कुछ दूरी से पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया।

इस पर पुलिस द्वारा अपने आप को बचाते हुए जवाबी कार्यवाही में फायर किया । जिसमें दोनों बदमाशों के दाहिने व बाये पैर में गोली लग गई। जिससे दोनो बदमाश घायल होकर नीचे गिर गये। पुलिस द्वारा मौके से दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। घायल बदमाशों ने अपना नाम रोहित पुत्र धर्मवीर और वीर सिंह उर्फ भोला पुत्र ज्ञान चन्द्र ग्राम निठौरा थाना लोनी गाजियाबाद बताया। जिनके कब्जे से दो अवैध तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिन्दा कारतूस, चोरी की एक बाइक बरामद की गई है। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।

पूछताछ के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आए कि बदमाशों थाना लोनी पर दिनांक 19अगस्त 25 को एक मनबृद्धि युवती को लिफ्ट देने के बहाने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़े : आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला! कहा- ‘नसबंदी के बाद शेल्टर होम भेजे गए सभी कुत्ते छोड़े जाएं’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें