पंजाबी अभिनेता जसविंदर भल्ला के निधन पर सीएम मान हुए भावुक

मोहाली। पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता जसविंदर भल्ला का शुक्रवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में अंतिम सांस ली। भल्ला 65 वर्ष के थे। उनके निधन से पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है।

भल्ला लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उनके निधन की खबर फैलते ही कलाकारों और नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री भगवंत मान हुए भावुक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भावुक संदेश साझा करते हुए लिखा –
“‘छनकटियां’ की झंकार के खामोश होने से मन बेहद दुखी है। जसविंदर भल्ला जी का अचानक इस दुनिया से चले जाना अत्यंत पीड़ादायक है। वाहेगुरु उन्हें अपने चरणों में स्थान दें। ‘चाचा चतरा’ हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे।”

पंजाबी सिनेमा में अमिट छाप

जसविंदर भल्ला ने अपनी अनूठी हास्य शैली, शानदार संवाद अदायगी और ‘चाचा चतरा’ जैसे यादगार किरदारों से पंजाबी मनोरंजन जगत में अमिट छाप छोड़ी। वह दर्शकों के लिए सिर्फ अभिनेता नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा बन गए थे।

अंतिम संस्कार शनिवार को

भल्ला का अंतिम संस्कार शनिवार को मोहाली के बलौंगी श्मशानघाट में किया जाएगा। उनके घर पर कलाकारों और नेताओं का पहुंचना शुरू हो गया है। पड़ोसी और पूर्व मंत्री बलबीर सिद्धू भी उनके परिवार से मिलने पहुंचे और शोक प्रकट किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें