आज पीएम मोदी बिहार और बंगाल में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दो राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल के दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी इन दोनों ही राज्यों में करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी पहले बिहार के गयाजी पहुंचेंगे जहां करीब 13 हजार करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे बिहार को दो ट्रेनों की सौगात भी देंगे। प्रधानमंत्री गया-दिल्ली अमृत भारत ट्रेन और वैशाली-कोडरमा बुद्ध सर्किट ट्रेन का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे गंगा नदी पर बेगूसराय में बने औंटा-सिमरिया पुल का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री आज शाम करीब चार बजे कोलकाता पहुंचेंगे जहां वे कोलकाता मेट्रो के नए सेक्शन का उद्घाटन करने के बाद उसमें यात्रा करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री कोलकाता में 5 हजार 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे दमदम कैनटोनमेंट में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

यह भी पढ़े : यूपी में बैंड बाजा और विवाद! मुस्लिमों का ग्रुप मगर नाम श्याम बैंड पार्टी, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें