
मुरादाबाद। शहरों के नाम और होटल-रेस्टोरेंट के नाम को लेकर विवाद के बाद अब बैंड बाजा को लेकर विवाद हो गया। मुसलमानों द्वारा संचालित बैंड ग्रुपों के नाम को लेकर विवाद शुरू हो गया है। हिंदुओं द्वारा हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर चल रहे बैंड बाजे को लेकर विरोध जताया गया है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंची।
इसके बाद जिला पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी बैंड संचालकों को बुलाया और मुस्लिम संचालकों को अपने बैंड का नाम बदलने का निर्देश दिया। हालांकि, पुलिस के निर्देश मिलने के बाद संचालकों ने अपना नाम बदलने का आश्वासन दिया है।
जिले के पाकबड़ा के निवासी वकील शेबी शर्मा ने सीएम पोर्टल पर बैंड के नाम को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि एक विशेष समुदाय के लोग बैंड व्यवसाय कर रहे हैं, और वे हिंदू देवी-देवताओं के नाम पर बैंड चला रहे हैं, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं। उन्होंने तुरंत इन नामों को हटाने की मांग की थी। जब यह शिकायत सीएम तक पहुंची, तो जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी।
वहीं, मुरादाबाद पुलिस इस पूरे मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दे रही है। बैंड कंपनी चलाने वाले अकील ने बताया कि उनकी बैंड कंपनी का नाम शर्मा बैंड है। उन्होंने कहा कि किसी ने उनके बैंड के नाम को लेकर शिकायत दी है कि वे मुस्लिम होकर हिंदू के नाम से बैंड चला रहे हैं। उनके पार्टनर का नाम वेद प्रकाश शर्मा है, और दोनों ही इस बैंड का संचालन पिछले 25 वर्षों से कर रहे हैं। यह नाम “शर्मा बैंड” से ही जाना जाता है।
यह भी पढ़े : Elvish Yadav : एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला इशांत उर्फ ईशू गांधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार