झाँसी : ब्लाइंड मर्डर में वांछित आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

झाँसी। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान में झाँसी पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वाट, सर्वेलांस एवं थाना टोड़ीफतेहपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने गुरुवार देर रात को ब्लाइन्ड मर्डर केस में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस टीम को सूचना मिली कि फरार चल रहा अभियुक्त प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार ग्राम दुगारा स्थित पेट्रोल पंप के पास आने वाला है। पुलिस ने घेराबंदी की तो अभियुक्त ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से वह घायल हो गया।

पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, जिंदा और खोखा कारतूस, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल तथा दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

गौरतलब है कि 20 अगस्त 2025 को थाना टोड़ीफतेहपुर क्षेत्र में दर्ज हत्या के मामले में पहले ही दो अभियुक्त – संजय पटेल पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम महेवा तथा संदीप पटेल पुत्र संतराम निवासी ग्राम महेवा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जबकि प्रदीप उर्फ दीपक अहिरवार फरार चल रहा था।

आरोपी से 01 तमंचा 315 बोर, जिंदा एवं खोखा कारतूस, बिना नम्बर की मोटरसाइकिल, 02 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी टोड़ीफतेहपुर मय पुलिस बल, प्रभारी स्वाट टीम, प्रभारी सर्वेलांस टीम शामिल रहे।

यह भी पढ़े : Elvish Yadav : एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला इशांत उर्फ ​​ईशू गांधी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें