पति ने जताया भरोसा, पत्नी ने तोड़ा रिश्ता: पढ़ाई की आड़ में चला प्रेम प्रसंग, फिर जिओ हुआ…

–पत्नी पर बेवफाई व बच्चे छीनने का आरोप, पति ने कोतवाली में दी तहरीर

हमीरपुर । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में गुरुवार को राठ कस्बे के सिकंदरपुरा निवासी एक युवक ने अपनी पत्नी पर बेवफाई करने, प्रेमी के साथ मिलकर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने और बच्चा छीनकर ले जाने का गम्भीर आरोप लगाया है। पीड़ित ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

पीड़ित संदीप कुमार पुत्र स्व. नरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी नर्सिंग की तैयारी के लिए लखनऊ गई थी। पत्नी की पढ़ाई और खर्च के लिए वह हर महीने 20 से 25 हजार रुपये भेजता रहा। संदीप का आरोप है कि इसी दौरान पत्नी लखनऊ में एक युवक के सम्पर्क में आकर उससे नजदीकियां बढ़ाने लगी। जब इस बात का उसे पता चला तो उसने रुपये भेजना बंद कर दिया। संदीप का आरोप है कि रुपये बंद होने पर पत्नी और उसके कथित प्रेमी ने फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। उसके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक को पत्नी पहले ही लखनऊ ले गई थी, जबकि दूसरा बच्चा उसकी सास के पास मिशन कंपाउंड में रह रहा था। आरोप है कि बीती रात पत्नी अपने प्रेमी संग वहां पहुंची और गाली-गलौज करते हुए दूसरा बच्चा भी जबरन अपने साथ ले गई।

इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी रामासरे सरोज ने गुरुवार काे बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें