
- बंद कमरे में एक घंटे तक जांच कमेटी द्वारा बैठक करने पर शिकायत करने वाले सभासद भड़के।
- पुराने कार्यो को नया दिखाकर फर्जी भुगतान कर लेने वाले कार्य का जांच कमेटी द्वारा स्थलीय निरीक्षण न करने पर सभासदों ने जताई नाराजगी।
गौराबादशाहपुर,जौनपुर। नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के सभासदों द्वारा बीते 19 अगस्त को जिलाधिकारी के पास पहुंचकर नगर पंचायत के ईओ शशिकांत तिवारी के ऊपर दुर्व्यवहार करने एवं पुराने कार्यों का नया टेंडर निकालकर उसका भुगतान करवा लेने के आरोप की हुई शिकायत पर डीएम के द्वारा गठीत तीन सदस्यीय जांच कमेटी टीम गुरुवार की शाम नगर पंचायत कार्यालय पहुंची।
बता दें कि बीते 19 अगस्त को नगर पंचायत के नव सभासदो ने सभासद अतीक अहमद की नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंचकर डीएम डॉ दिनेश चंद्र से मिलकर हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि ईओ द्वारा किसी कार्य के करने के लिए कहने , साफ सफाई व मच्छर जनित रोगों के दवाओं का छिड़काव करने पर दुर्व्यवहार व झड़प की जाती है तथा चोरसंड उत्तरी, सखैला सहित कई वार्डो में पुराने किए कार्यो पर नया टेंडर जारी कर उनका भुगतान फर्जी ढंग से करवा लिया गया है, जिस पर सभासदों के शिकायत पर गंभीरता से लेते हुए डीएम ने तत्काल सी आर ओ के नेतृत्व में तीन सदस्य टीम गठित कर दिया था। यह तीन सदस्य टीम गुरुवार की शाम लगभग 4:30 बजे नगर पंचायत कार्यालय पहुंच गई। कार्यालय में पहले से ही शिकायत करने वाले सभासद भी मौजूद थे। जांच कमेटी के सदस्य प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सी आर ओ अजय कुमार अम्बष्ठ, एक्स ई एन आरईएस ईओ व चेयरमैन सीतामनी सोनकर व सभासदों के साथ बंद कमरे में बैठक शुरू की। जिस पर सभासदों द्वारा ईओ के ऊपर हमेशा कार्यालय आने पर झड़प करने का आरोप लगाया तथा बिना बोर्ड की अनुमति से कई पुराने कार्यो को मनमाने ढंग से कर के फर्जी भूकतान करने का आरोप लगाया। जांच कमेटी की टीम में सी आर ओ ने सभी के बताए गए विन्दुओं को नोट किया। और टीम वापस चली गई।
जिस पर शिकायत करने वाले सभासदों ने वार्डो में हुए फर्जी कार्यो का जांच करने के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी द्वारा स्थलीय निरीक्षण न करने पर सभासद नाराज हो गए। सभासद अतीक अहमद व अन्य सभासदों ने कहा कि जांच के नाम पर कोरम पूरा किया गया है।शिकायत करने वाले सभासदों ने आरोप लगाया कि जांच कमेटी स्थलीय निरीक्षण नही की गई। जिससे वह असंतुष्ट है। वही कई व्यापारियों और मछली विक्रेताओं ने आकर सी आर ओ को लिखित ज्ञापन देते हुए ईओ के ऊपर अनावश्यक रूप से अतिक्रमण के नाम पर परेशान करने की बात कही। सभासदों ने इस जांच प्रक्रिया से असंतुष्टि जताई और आगे पुनः मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए डीएम से मिलने की बात कही।
इस दौरान शिकायत करने वाले सभासद अतीक अहमद, अजीत विश्वकर्मा, सिकंदर यादव, तौफीक अंसारी, अनुपमा भारती, सबीना अंसारी, अमन कुमार आदि मौजूद रहे।
जांच कमेटी में आएं प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय सी आर ओ अजय कुमार अम्बष्ठ ने बताया कि अध्यक्ष, ईओ और शिकायत करने वाले सभासदों के उपस्थिति में मीटिंग कर उनकी शिकायतों को सुना गया है और उसे नोट किया गया है। इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जाएगी।
यह भी पढ़ें: बहराइच : जवाहरलाल वर्मा चुने गए बार एसोसिएशन मिहिपुरवा के अध्यक्ष