बहराइच : खुशहाल परिवार दिवस पर दिया गया परिवार नियोजन का संदेश

बहराइच, पयागपुर तहसील। खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन का संदेश जन-जन तक पहुंचाए जाने के उद्देश्य से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर अंतर्गत समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मनाया गया । चिकित्साधीक्षक डा. धीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस माह की 21 तारीख को मनाया जाता है। जिसमें आए हुए लाभार्थियों को परिवार नियोजन के विभिन्न सेवा मुहैया किया गया। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने में परिवार नियोजन सेवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।

बीपीएम पयागपुर सीएचसी अनुपम शुक्ल ने बताया खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन सेवाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाता है। इस दौरान लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधन निश्शुल्क उपलब्ध तो कराए ही जाते हैं। साथ में इच्छुक लाभार्थियों को परिवार नियोजन साधनों के बारे में परामर्श भी दिया जाता है। खुशहाल परिवार दिवस में नवविवाहितों को उपलब्धता के आधार पर शगुन किट दिया गया साथ ही परिवार नियोजन साधनों के बारे में विस्तार से बताते हुए विवाह पंजीकरण के बारे में भी अवगत कराया जाएगा। इसमें आशा कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका है। खुशहाल परिवार दिवस पर लक्षित समूह की चिन्हित महिलाओं को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर चलने के लिए प्रेरित करती हैं, ताकि उनको विस्तार से परिवार नियोजन साधनों के बारे में जानकारी मुहैया कराई जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें