बहराइच : पति ही निकला पत्नी और तीन बच्चियों का कातिल

बहराइच, मिहींपुरवा। थाना मोतीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत चौधरी गांव की लड़की का विवाह पकड़िया दीवान थाना मोतीपुर में हुआ था जहां उसके पति की हत्या 2018 में देवर के द्वारा कर दी गई थी जिस पर देवर की जेल से छूट के आने के बाद परिवार वालों की मर्ज़ी से भाभी के साथ ही देवर पति बन कर रहने लगा l

जिससे उससे दो बेटियां ने जन्म लिया मालूम हो कि इन दो बेटियों से पूर्व भी एक बेटी भाई संतोष से थी मालूम हो कि 2018 में भाई की हत्या में आरोपी अनिरुद्ध पुत्र दौलत राम के होने की एक मात्र गवाह भाभी ही थी जिस पर वह लगातार बयान बदलने का दबाव बन रहा था जिसपर ओ राजी न हुई तब उसे रास्ते से हटाने की नीयत से उसने अपने मायके गई पत्नी एवं बच्चों को बुलाकर अपने साथ लखीमपुर शारदा नदी ले जाकर साथी के साथ मौका देखकर पत्नी सहित तीनों को नदी में धकेल दिया । गुमशुदी की तहरीर चौधरी गांव निवासी महिला की मां रमपता पत्नी राम कैलाश ने दी इस पर पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए तत्काल इस घटनाक्रम को खोलने के प्रयास में जुड़ गई

थाना प्रभारी आनंद चौरसिया ने टीम गठित गुमशुदा की तलाश में लग गए मंगलवार 20 अगस्त मंगलवार को मुखबिर की खास सूचना पर गायघाट पुल से अनिरुद्ध पुत्र दौलत राम को गिरफ्तार कर किया तथा उससे पूछताछ करने पर उसने अपने अपराध को कबूला उसने बताया कि भाई की हत्या में गवाह बनी भाभी बनाम पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए शारदा नदी में बच्चों सहित धक्का दे दिया है l घटना स्थल पर पुलिस ने पहुंचकर कपड़े एवं जूती तथा मोटरसाइकिल बरामद की है । थाना मोतीपुर ला कर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि लाश अभी नहीं मिली है घटना स्थल पर मिले कपड़ों तथा बयान के आधार पर मुकदमा पंजीकृत उसे जेल भेज दिया गया है। तथा इस घटना में शामिल दूसरे साथी की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें