
लखनऊ। व्यापार मण्डल की मजबूत कमेटी व्यापारियों की हर समस्या को हल कराने का प्रयास करेंगी। लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने राजाजीपुरम व्यापारी आम सभा की बैठक में यह विचार व्यक्त किये। राजाजीपुरम परिक्षेत्र उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष एवं लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री की अध्यक्षता में राजाजीपुरम व्यापार मण्डल की एक आम सभा बैठक बुलायी गयी जिसमें लखनऊ व्यापार मण्डल के अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे।
आम सभा में सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से अध्यक्ष शीलू, कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष गुप्ता,महामंत्री संजीव चंदानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष निखिल रस्तोगी,कोषाध्यक्ष सौरभ मिश्रा, उपाध्यक्ष मीनाक्षी गुप्ता रूपेश प्रजापति,संगठन मंत्री विनीत पटेल को बनाया गया। लखनऊ व्यापार मण्डल के महामंत्री उमेश शर्मा,राजाजीपुरम व्यापार मंडल के दिनेश मोहन माथुर ने सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी।